*लखनऊ - भाजपा के प्रस्ताव पर सहमत नहीं हुए ओम प्रकाश राजभर,
रात तीन बजे सीएम आवास पर इस्तीफा देने पहुंचे
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने पर सहमत नहीं हुए और शनिवार रात तीन बजे मुख्यमंत्री आवास पर इस्तीफा देने पहुंच गए।
हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के स्टॉफ को इस्तीफा देने की पेशकश की लेकिन स्टाफ ने इस्तीफा रिसीव करने से मना कर दिया।
दरअसल, भाजपा ने राजभर के सामने पार्टी के टिकट पर ही घोसी से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा था जिस पर वह सहमत नहीं हुए। शनिवार को ही सीएम आवास पर उन्हें भाजपा के प्रदेश प्रभारी जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और फिर रात तीन बजे इस्तीफा देने पहुंच गए।
भाजपा के प्रस्ताव पर सहमत नहीं हुए ओम प्रकाश राजभर,