युवती से मोबाइल छीन भागा उचक्का, डायल सौ पुलिस ने बरामद किया

युवती से मोबाइल छीन भागा उचक्का
डायल सौ पुलिस ने बरामद किया


जंघई,जौनपुर| बंधवाबाजार मे शनिवार देर शाम अपने घर पर मोबाइल रख कर काम कर रही एक युवती का मोबाइल उचक्का ले कर फरार हो गया युवती हल्ला मचाते उचक्के के पीछे दौडती रही पर वह नही मिला डायल सौ पुलिस ने एक गली से मोबाइल बरामद करके युवती को सुपुर्द किया पर उचक्का पुलिस की पकड से बाहर है
बंधवाबाजार निवासी राम चन्द्र जायसवाल की पुत्री नेहा जायसवाल अपना 18 हजार का किमती मोबाइल चार्ज लगाकर काम मे व्यस्त थी तभी शनिवार देर शाम एक उचक्का झपट्टा मारकर उसका मोबाइल लेकर भागने लगा तो वह चिल्लाती हुई उसके पीछे पीछे दौडी पर उचक्का मोबाइल सहीत फरार हो गया तब युवती ने डायल सौ पुलिस को सुचना दिया तो मौके पर पहुची डायल सौ के पुलिस ने भाग दौड शुरु कर दिया इस बीच कास्टेबल अमलेश यादव व बलबन्त को युवती का मोबाइल एक गली मे बरामद हो गया जिसको उन्होने युवती को सुपुर्द कर दिया पर उचक्का अब भी पुलिस की पकड से बाहर है पुलिस उसे ढुढने मे जुटी हुई है|