वारंट की तामीली नही, पूर्व बीएसए को तलाशती घूम रही पुलिस, बीएसए दफ्तर भी पहुँची
वारंट की तामीली नही, पूर्व बीएसए को तलाशती घूम रही पुलिस, बीएसए दफ्तर भी पहुँची



पीलीभीत : पीलीभीत के पूर्व बीएसए इंद्रजीत प्रजापति की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं हैं। कोर्ट से जारी नोटिस पर हाजिर न होने पर उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की सख्ती के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने शहर कोतवाल को आदेश नारी करते हुए पूर्व बीएसए को हर हाल में कोर्ट में पेश करने को कहा है।



उक्त बीएसए का तबादला कुशीनगर डायट प्रवक्ता पद पर हो गया था। इधर कोतवाली पुलिस उन्हें पीलीभीत में खोज रही है। सोमवार को बीएसए दफ्तर पहुची पुलिस ने जानकारी ली। इसको लेकर हड़कंप मचा है। उनके चहेते शिक्षक सर्वाधिक परेशान हैं।