सिकरारा (जौनपुर)। पुलिस ने शनिवार को गैंगेस्टर एक्ट में फरार बीस हजार के इनामी अभियुक्त शेरवा गाँव निवासी अनिल यादव उर्फ वकील को गिरफ्तार करने कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वे शनिवार को फ़ोर्स के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर जौनपुर रायबरेली मार्ग के सिकरारा चौराहा पर घेराबंदी कर उक्त बदमाश को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि उस पर आबकारी अधिनियम सहित गैंगेस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने 20 हजार का इनामी दबोचा