पुलवामा में एक और IED ब्लास्ट, सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किया गया धमाका

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर फिर आईईडी धमाका हुआ है जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


नई दिल्ली: सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के नापाक मंसूबों को एक बार फिर नाकाम कर दिया है। पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए किए गए एक धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले 16 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।


 ये आत्मघाती हमला तब किया गया जब सीआरपीएफ जवानों के 70 गाड़ियों का काफिला जम्मू से कश्मीर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान पुलवामा के पास विस्फोटकों से भरी एक ईको कार को जवानों की एक बस से टकरा दिया गया जिसके बाद वहां भीषण धमाका हुआ। चंद सेकंड के अंदर वहां का नजारा पूरी तरह से बदल गया था।


काफिले की जगह से 150 मीटर की दूरी तक ये भीषण धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज 10 से 12 किमी दूर तक लोगों को सुनाई दी। धमाका इतनी तेज हुआ था कि एक जवान का शव 80 मीटर उपर तक हवा में उछल गया। हमले के बाद का मंजर बेहद ही खतरनाक था। 


अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस में धमाका करने से पहले आदिल अहमद डार रिकॉड किए गए वीडियो कॉलिंग के जरिए कश्मीरी युवाओं को भारत के विरुद्ध जंग के लिए उकसा रहा था। वह ई-जेहाद का उत्पाद था, जो दावानल की तरह फैल रहा है।