प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया लखनऊ मेट्रो के उत्तर-दक्षिणी कॉरीडोर का लोकार्पण
पीएम मोदी यूपी के दौरे पर हैं. वे कई तरह की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. सुबह वे सबसे पहले वाराणसी गए और काशी विश्वनाथ के दर्शन किए.
कानपुर,इंद्रा बुनकर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लखनऊ मेट्रो के उत्तर-दक्षिणी कॉरीडोर का कानपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया. लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण में बनाया गया यह कॉरीडोर 23 किलोमीटर लम्बा है. लोकार्पण के साथ ही इसका वाणिज्यिक संचालन भी शुरू हो गया.
इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कानपुर से भाजपा के सांसद मुरली मनोहर जोशी तथा प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आगरा मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला भी रखी. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबी भी सौंपी.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की आधारशिला रखी. मोदी ने कॉरिडोर निर्माण का शिलान्यास करने के साथ ही भवनों के ध्वस्तीकरण के दौरान मिले देवालयों को भी शीश झुकाया और नमन किया.
आपको बता दें कि मोदी आज ही दिल्ली मेट्रो के रेड लाइन पर 9.4 किलोमीटर लंबे दिलशाद गार्डन- न्यू बस अड्डा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे जिसे यात्रियों के लिए शनिवार को खोला जाएगा. इस नये सेक्शन के साथ दिल्ली मेट्रो गाजियाबाद के अंदरूनी इलाके में पहली बार प्रवेश करेगी और गाजियाबाद तथा साहिबाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों तक यह पहुंचेगी.