फिल्म अभिनेत्री हेमा मालनी को मथुरा से मिला दोबारा टिकट

फिल्म अभिनेत्री हेमा मालनी को मथुरा से मिला दोबारा टिकट, RLD के नरेंद्र सिंह से होगा मुकाबला


फिल्म अभिनेत्री हेमा मालनी को मथुरा सीट से भाजपा ने दोबारा अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा सांसद ने 2014 में आरएलडी के जयंत चौधरी को हराया था।


 


नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुरुवार को अपने 184 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर दी। पहली सूची में उत्तर प्रदेश के 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी ने मथुरा सीट से एक बार फिर अभिनेत्री हेमा मालिनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। हेमा मालिनी का यह मुकाबल राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह से होगा। आरएलडी सपा-बसपा गठबंधन में शामिल है। आरएलडी यूपी की तीन सीटों मुजफ्फरनगर, बागपत और मथुरा पर चुनाव लड़ रही है। 


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 में हेमा मालनी ने आरएलडी के ही प्रत्याशी जयंत चौधरी को 3,30,743 वोटों से हराया था। हेमा मालनी को 2014 में करीब 5,72,633 वोट मिले थे जबकि जयंत चौधरी को कुल 2,43,890 वोट मिले। लेकिन इस बार रालोद के गठबंधन में शामिल होने के बाद दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। 2014 में मथुरा से हेमा मालिनी के विरोधी जयंत चौधरी को इस बार आरएलडी ने बागपत से टिकट दिया है ।


Read Also:Lok Sabha Elections 2019: BJP कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी, पढ़ें 5 खास बातें


सात चरणों में होने वाली लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मौजूदा छह सांसदों का टिकट काटा गया है। भाजपा गुरुवार को 20 राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। भगवा पार्टी ने पश्चिम बंगाल के लिए 28 नामों की घोषणा की। भाजपा ने बिहार के लिए 17 उम्मीदवारो के नाम तय कर लिए हैं लेकिन अभी इन नामों की घोषणा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इसका औपचारिक ऐलान बिहार गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ होगा। 


भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव में अपने सहयोगी अपना दल के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 73 सीटों पर जीत दर्ज की थी पिछले आम चुनाव में यहां एनडीए को सबसे अधिक 42.03 प्रतिशत वोट मिले थे। भाजपा की अभी पूरी लिस्ट आनी बाकी है। भाजपा फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों को लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है।