फारुक अब्दुल्ला का सनसनीखेज 🗣खुलासा- मुख्यमंत्री बनाने पर कांग्रेस को 1500 करोड़ रुपये देने को तैयार थे जगन

फारुक अब्दुल्ला का सनसनीखेज 🗣खुलासा- मुख्यमंत्री बनाने पर कांग्रेस✋ को 1500 करोड़ रुपये देने को😲 तैयार थे जगन


जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि वाईएसआर प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने कांग्रेस को पेशकश की थी कि यदि वह उन्हें तत्कालीन एकीकृत आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बना देती है तो वह 1500 करोड़ रुपये देंगे। अब्दुल्ला ने यह आरोप तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के लिए उसके अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ आंध्र प्रदेश के कडप्पा में चुनाव प्रचार करने के दौरान लगाया।



कडप्पा वाईएसआर प्रमुख का गृहनगर है। नेशनल कान्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला के अनुसार जगनमोहन रेड्डी ने यह पेशकश अपने पिता (पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी) की मृत्यु के तत्काल बाद की थी। अब्दुल्ला ने दावा किया, ‘जगन एकबार मेरे घर पर आये जब आंध्र प्रदेश एकीकृत था। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उन्होंने मुझसे कहा कि वह 1500 करोड़ रुपये देने का तैयार हैं, यदि कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री बना दे।’