पाकिस्तान पर अपने रूख पर कायम नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर दिया पाक संग बातचीत पर जोर
पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र में पीएम इमरान खान ने घोषणा की पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कल रिहा कर दिया जाएगा। पाकिस्तान की हिरासत में कैद भारतीय एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के लिए पाकिस्तान तैयार हो गया है।
इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा तनाव के बीच, पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बात पर जोर दिया कि सीमापार सक्रिय आतंकी संगठनों के संबंध में दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए बातचीत और कूटनीतिक दबाव अहम होगा।
क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने 'वी हैव ए च्वाइस' (हमारे पास विकल्प है) शीर्षक के दो पेज के बयान में कहा, 'मैं अपने इस विश्वास के साथ खड़ा हूं कि सीमा के अंदर और इसके पार से संचालित आतंकी संगठनों की उपस्थिति और गतिविधियों का दीर्घकालिक समाधान खोजने में बातचीत और कूटनीति दबाव अहम भूमिका निभाएगा।' उन्होंने कहा, 'आतंक का समाधान शांति, विकास और प्रगति है, बेरोजगारी, घृणा और भय नहीं।'