छटपटा रहा है पाकिस्तान, पीएम मोदी से फोन पर बात के लिए वक्त मांग रहे इमरान खान
छटपटा रहा है पाकिस्तान, पीएम मोदी से फोन पर बात के लिए वक्त मांग रहे इमरान खान

भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच देश को बड़ी कूटनीतक जीत मिली है। भारत के भारी दवाब के आगे पाकिस्तान झुकने के लिए मजबूर हो गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सिर्फ 24 घंटे में एलान करना पड़ा कि वो भारतीय पायलट अभिनंदन को आज रिहा कर रहे हैं। कूटनीतिक दबाव और भारतीय सैन्य ताकत के आगे लाचार पाकिस्तान अब भारत से बातचीत के लिए छटपटा रहा है।

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत करना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर भारत सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है। बता दें कि संसद के संयुक्त सत्र में अपने भाषण के दौरान इमरान खान के कहा था कि मैंने नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।