*आजमगढ़, दफ्तर में घुसकर एआरटीओ से बदसलूकी*
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के हरवंशपुर मुहल्ले में स्थित दफ्तर में घुसकर मंगलवार की दोपहर एक मनबढ़ युवक ने एआरटीओ के साथ अभद्रता की और हंगामा किया।
नशे में धुत आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल मुआयना करवाया। फिलहाल केस दर्ज करने के लिए तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा था।
डीएम और एसपी आवास के ठीक पीछे आरटीओ और एआरटीओ का दफ्तर है।
मंगलवार की दोपहर एआरटीओ आरएन चौधरी अपने दफ्तर में थे। इस दौरान कार्यालय में कई फरियादी और विभागीय लोग मौजूद थे।
तभी नशे में धुत एक मनबढ़ किस्म का युवक पहुंचा और एआरटीओ को गालियां देते हुए मारने के लिए झपटा। हालांकि मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर सिधारी थाने की पुलिस पहुंची और आरोपी को अपने साथ लेकर थाने चली गई।
एआरटीओ आरएन चौधरी ने बताया कि युवक नशे में था। वह किस मकसद से हमलावर हो गया, यह अभी पता नहीं चल पाया है। युवक के होश में आने पर उससे कारण पूछने के बाद ही केस दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी जाएगी।
इस संबंध में एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने बताया कि आरोपी पुलिस की हिरासत में है। उसका मेडिकल मुआयना कराया गया है। केस दर्ज करने के लिए तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा। यहां पढें पूरी
आजमगढ़, दफ्तर में घुसकर एआरटीओ से बदसलूकी