आईआरसीटीसी के भारत दर्शन टूर की बुकिंग शुरू, जाने किराया


रेलवे की टिकट बुकिंग करने वाली कंपनी आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन टूर की बुकिंग शुरू कर दी है। जानिए इस टूर के जरिए आप कहां-कहां घूम सकते हैं और कितना किराया लगेगा। 






नई दिल्ली: आप गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपको आईआरसीटीसी के भारत दर्शन पैकेज की जानकारी होनी चाहिए। भारत दर्शन के पैकेज की ये सुविधा भारतीय रेलवे की कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) दे रहा है। रेलवे के इस पैकेज में भारत के बड़े तीर्थ स्थान शामिल होंगे। इसका कोड WZBD257 है।


भारत दर्शन का ये टूर 8 रात और 9 दिन को होगा। इसके लिए ट्रेन गुजरात के ओखा से 30 मई 2019 को शुरू होगी। आपको इस टूर में मथुरा, रिषिकेश, हरिद्वार, अमृतसर, वाघा बॉर्डर और वैष्णो देवी के दर्शन कराए जाएंगे। यात्री इस ट्रेन में ओखा, द्वारका, राजकोट, जामनगर, सुरेंद्र नगर, विरमगाम, आनंद, वडोदरा, साबरमती, गोधरा और रतलाम से बैठ सकते हैं। कुल मिलाकर गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए ये अच्छा मौका है।


ट्रेन में थर्ड एसी के अलावा स्लीपर कोच भी रहेंगे। स्लीपर क्लास में इस टूर की कीमत 8505 रुपए है। वहीं एसी क्लास में यात्रा करने पर 10,395 रुपए देने होंगे। भारत दर्शन टूर के दौरान आपको रात में ठहरने की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा टूरिस्ट बसों से दर्शन की सुविधा और शाकाहारी खाना भी मिलेगा। 


रेलवे हर कोच में सुरक्षा की व्यवस्था होगी। ट्रेन में आईआरसीटीसी के अधिकारी भी रहेंगे। इस पैकेज को आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं। इस टूर की बुकिंग आईआरसीटीसी के टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर और क्षेत्रिय ऑफिस में की जा सकती है।




Popular posts