विधायक ने गन्ना किसानों से जुड़े मुद्दे को उठाया विधान सभा में

विधायक ने गन्ना किसानों से जुड़े मुद्दे को उठाया विधान सभा में


भेलसर(अयोध्या)विधायक रामचंद्र यादव के किसानों की समस्याओं से जुड़े मुद्दे को विधान सभा में उठाने के बाद सोमवार को जिला गन्ना अधिकारी ने उनसे मुलाकात की।विधायक ने किसानों की समस्याओं का अविलंब निराकरण कराने के निर्देश दिए।



विधायक ने बताया कि गनौली समिति से जुड़े किसानों के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के किसानों को समय से आपूर्ति पर्ची नहीं मिल पा रही है।इससे अनेक किसान अभी तक अपना पेड़ी का गन्ना नहीं बेंच पा रहे हैं। किसानों की इस समस्या को लेकर विधायक रामचंद्र यादव ने विधानसभा में  सवाल किया।इसके जवाब में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा है कि विस क्षेत्र के कुल 23 हजार 836 किसानों में 19 हजार 884 किसानों ने पेड़ी का गन्ना रखा है जिसमें 19 हजार 428 को पर्ची जारी की जा चुकी है।विस क्षेत्र में 44.49 लाख कुंतल गन्ने की खरीद की जानी है जिसके सापेक्ष अब तक 44.49 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की जा चुकी है।इसी को लेकर जिला गन्ना अधिकारी एपी सिंह ने विधायक से मुलाकात की व किसानों की समस्याओं के अविलंब निराकरण का भरोसा दिया।