उत्तर प्रदेश से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादी को पुलिस ने दबोचा, मिले हथियार



  • एटीएस ने सहारनपुर में एक प्राइवेट हॉस्टल में छापा मारकर आतंकियों को गिरफ्तार किया

  • एक आतंकी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और दूसरा कुलगाम का रहने वाला


सहारनपुरब्यूरो . उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में गुरुवार देर रात देवबंद के एक निजी हॉस्टल से जैश-ए-माेहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए। इनमें से एक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और दूसरा कुलगाम का रहने वाला है। एक का नाम शहनवाज अहमद तेली और दूसरे का आकिब अहमद है। ये दोनों जैश के लिए आतंकियों की भर्ती करते थे।


उत्तरप्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि ये दोनों बिना किसी एडमिशन के हॉस्टल में रह रहे थे। इनके पास से दो पिस्टल और 30 कारतूस जब्त किए गए हैं। कुछ वीडियाे और आतंकियों से चैट की जानकारी भी मिली है। इनकी पड़ताल की जा रही है।


पुलवामा हमले से जुड़े होने की भी जांच होगी


सिंह ने बताया कि दोनों आतंकियों के पुलवामा हमले से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है। इन्होंने कितने लोगों को जैश में भर्ती किया है। इनकी फडिंग कौन करता है। ये स्थानीय स्तर पर किन-किन लोगों के संपर्क में थे इसकी जांच की जा रही है।


हिरासत में लिए गए 7 तलबाओं से मिली थी जानकारी


एटीएस ने ओडिशा और कश्मीर से यहां आए सात तलबाओं को हिरासत में लिया था। उनसे मिले इनपुट के आधार पर खानकाह इलाके में नाज मंजिल में छापेमारी की। नाज मंजिल एक निजी हॉस्टल है। देवबंद में जो शिक्षा लेने आते हैं उन्हें तलबा कहते हैं।