स्टाफ नर्स की मिली लाश हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर जिला महिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स सावित्री देवी यादव 27साल की लाश उसके आवास निकट कचहरी पवन प्लाजा हास्टल से बरामद हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को हिरासत में ले लिया और पोस्ट मार्टम हेतु भेजने के लिए पंचनामा कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार सावित्री थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम सेखवलिया की निवासी है जिला महिला अस्पताल में संविदा कर्मी के रूप में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत रही है। उसके मौत की खबर पर परिवार के लोग पवन प्लाजा पहुंच कर उसे अस्पताल ले गए जहां मृत घोषित किया गया है।
परिजन हत्या की आशंका जता रहे है पुलिस लाश को कब्जे में ले कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है। कोतवाल जांच के बाद ही कुछ बताने की स्थिति में होने की बात कर रहे है।