स्कार्पियो में रंगरेलियाँ मनाते समय पुलिस के भय से प्रेमिका को छोड़ के भागा प्रेमी
खेतासराय (जौनपुर) शनिवार की सुबह क्षेत्र में इवेंट पर गये थे तभी निस्तारण कर लौट रहे पीअरवी 100 की पुलिस को ब्लाक फ़िल्म लगी स्कार्पियो की वि...
खेतासराय (जौनपुर)
शनिवार की सुबह क्षेत्र में इवेंट पर गये थे तभी निस्तारण कर लौट रहे पीअरवी 100 की पुलिस को ब्लाक फ़िल्म लगी स्कार्पियो की विचित्र गतिविधियो से शक हुआ तो पीछा कर लिए अपने आप को फँसता देख कस्बे में प्रेमिका को वाहन से धक्का देकर ढकेल दिया और भागने में सफल रहे।।
जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय एक युवती अम्बरी में सिलाई कढ़ाई पांच महीने से सीख रही है
अपने प्रेमी के साथ शनिवार को सिलाई सीखने के लिए घर से निकली औऱ तय शुदा प्रोग्राम के साथ अपने प्रेमी के साथ चलती स्कार्पियो में रंगरेलियाँ मना रहे थे तभी पीआरवी 100 की पुलिस 3813 बाइक से पीछा कर रहे आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी भागने को कोशिश किये वाहन छोड़ कर लेकिन कई अन्य वाहनों को धक्का देते हुए खुटहन मार्ग पर भागने में सफल रहे मकसुदियाँ थाना फूलपुर जनपद आज़मगढ़ निवासी प्रेमिका को महिला कांस्टेबल के साथ थाना खेतासराय लाकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
100 पुलिस के जवान सुधीर यादव, व शेष नरायन ग्री, की सक्रियता से क्षेत्र में एक बड़ा मामला होने से बचा।
उक्त ममके को देखने के लिए पूरे कस्बे ने भीड़ एकत्र होगई तथा तथा गलत अफवाह पर अफरह तफरी मच गई।प्रेमिका की सूचना पर पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों थाने बुलाया है तथा घटना की सूचना देदी गई।।।