शरारती😈 तत्वों ने पीएम मोदी 👤की तस्वीर पर की आपत्तिजनक🗣 टिप्पणी, मामला दर्ज*
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शरारती तत्वों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को आतंकी हाफिज सईद के साथ फोटो फ्रेम में लगाकर वायरल कर दिया। इस घटना से पुलिस- प्रशासन के हाथ- पांव फूल गए। कहा जा रहा है कि सीबीगंज थाना पुलिस द्वारा बनाए गए संभ्रांत नागरिकों के वाट्सअप ग्रुप में पीएम मोदी की तस्वीर हाफिज सईद के साथ वायरल हो गई थी। साथ ही फोटो के साथ पीएम पर आपत्तिजनक टिपप्णी भी की गई थी।
पुलिस के वाट्सअप ग्रुप में पीएम की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस ने फोटो डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि डीजीपी के आदेश पर पिछले दिनों तत्कालीन सीबीगंज इंस्पेक्टर ने संभ्रांत नागरिकों का एक ग्रुप बनाया था।
इस ग्रुप में क्षेत्र के तमाम संभ्रांत नागरिक जुड़े हुए हैं। इसी ग्रुप में तिलियापुर के रहने वाले एक व्यक्ति को भी जोड़ा गया था। इसका प्रोफ़ाइल समीर नाम से दिख रहा है।