शादी की दूसरी रात ही पत्नी पति को कमरें में बंद कर सोने चांदी के जेबरात तथा 80 हजार की नगदी लेकर फरार

शादी की दूसरी रात ही पत्नी पति को कमरें में बंद कर सोने चांदी के जेबरात तथा 80 हजार की नगदी लेकर भाग गई



कोंच(जालौन)-शादी की दूसरी रात ही पत्नी घर के जेबरात एवं अस्सी हजार की नगदी लेकर भाग गयी पीड़ित पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए पत्नी का पता करने को कहा है। घटना थाना कैलिया अंतर्गत ग्राम असुपुरा की है जहाँ यहां के निवासी पूरनसिंह कुशवाहा ने बीती 7 फरबरी को नगर की हुल्का देवी मन्दिर पर मध्यप्रदेश के छतरपुर की तहसील मतगुवा के गाँव ख़ैराई खैरा की रहने बाली उषा कुशवाहा से विवाह किया था विवाह में दोनों पक्षों के नाते रिस्तेदार भी शामिल हुए थे वर पक्ष की ओर से चार सोने की चूड़ी एक जंजीर व मंगलसूत्र एवं चांदी के जेबरात चढ़ाए गए थे विवाह के बाद पहला दिन तो सही बीता लेकिन अगले दिन जब पति पत्नी अपने कमरें में सो रहे थे सुबह जब पति की आंख खुली तो देखा उसकी पत्नी कमरें में नही थी और जब उसने बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी उसके चिल्लाने के बाद घर में उसके माता पिता नींद से जागे उन्होंने कमरे की कुंडी खोली और उसे बाहर निकाला सबने मिलकर घर के सभी हिस्सों में नवविवाहिता को ढूढा लेकिन उसका कहि पता नही चला घर के मुख्य दरवाजे को जब घर बालो ने खोलना चाहा तो दरवाजा घर के बाहर लटके ताले के कारण नही खुलपाया घर बालो ने पड़ोसियों को आवाज देकर बुलाया तब पड़ोसियों ने घर के बाहर लगे ताले को तोड़ा और पुलिस को घटना की जानकारी दी पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी शादी में चढ़ाए गए सभी सोने चांदी के जेबर एवं कमरें में रखखे 80 हजार रुपये लेकर भाग गई है जिसका पता नही चल पा रहा है पुलिस घटना की जांच कर रही है।
*रिपोर्ट*
*इंजी0 असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*
*बाबूराम पाल सौरभ झा*
*दैनिक जागरण कोंच*