Pulwama हमले के बाद भारत की तैयारी से डरा पाकिस्‍तान, अस्‍पतालों को दिए तैयार रहने के निर्देश


  नई दिल्‍ली : पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में आए तनाव के बीच बड़े टकराव की आशंका जताई जा रही है। भारत ने इस जघन्‍य हमले के बाद कड़ा ऐ‍तराज जताया है और इसके लिए पाकिस्‍तान को जिम्‍मेदार ठहराया है, जहां मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने इसकी जिम्‍मेदारी ली है। भारत ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले में चुप नहीं बैठेगा। उसे अंतरराष्‍ट्रीय समर्थन भी मिला है और विभिन्‍न देशों ने भारत के 'आत्‍मरक्षा' के अधिकार का समर्थन किया है।


इस बीच, ऐसा लगता है कि पाकिस्‍तान, भारत की तैयारियों से डर गया है। उसने दोनों देशों के बीच युद्ध या संघर्ष की स्थिति में अस्‍पतालों को खास तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि पाकिस्‍तान की सेना ने बलूचिस्‍तान में इस आशय का निर्देश दिया है और खासकर सिंध और पंजाब के सैन्‍य अस्‍पतालों के साथ-साथ सिविल अस्‍पतालों को भी खास तौर से तैयार रहने के लिए कहा गया है।


Popular posts