पीएम मोदी का अमेठी दौरा रद्द, कांग्रेस एमएलसी ने कहा- जनता के क्रोध से डर गया चौकीदार
पीएम मोदी का अमेठी दौरा❌ रद्द, कांग्रेस एमएलसी ने कहा- जनता के क्रोध से डर गया चौकीदार

 

   कांग्रेस के गढ़ अमेठी में 27 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा रद्द कर दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की मानें तो पीएम अब मार्च माह के प्रथम सप्ताह में आएंगे। लेकिन दौरा रद्द होने से सियासत शुरु हो गई है। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि, देश भर में घूमकर रैली करने वाले चौकीदार को पता चल गया है कि, अमेठी की बड़ी योजनाओं को छीने जाने से जनता में क्रोध है।

 

इस डर से वो अमेठी नहीं आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी पहुंच रहे थे। वो अमेठी मे मुंशीगंज स्थित हिंदुस्तान एयरनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में स्थापित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नई तकनीकि से बनने वाली ऐक-103 का शिलान्यास करने वाले थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करते।

 

इसके लिए जहां भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वागत सत्कार के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे थे, वहीं मंगलवार को डीएम आरएम मिश्रा के साथ एसपी समेत अधिकारियों ने रैली स्थल का चुनाव कर लिया था।