लखनऊ लाए जाएंगे देवबंद से गिरफ्तार आतंकी, एनआईए की टीम करेगी पूछताछ

लखनऊ- लखनऊ लाए जाएंगे देवबंद से गिरफ्तार आतंकी, एनआईए की टीम करेगी पूछताछ
एटीएस ने सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार किए गए जैश के दोनों आतंकियों को स्थानीय अदालत से 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर हासिल कर लिया है।
जांच एजेंसी आज शनिवार को इन्हें लेकर लखनऊ पहुंचेगी।
आतंकियों की गिरफ्तारी के सिलसिले में एटीएस ने एनआईए समेत अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी औपचारिक सूचना दे दी है। एटीएस और एनआईए के साथ ही अन्य केंद्रीय एजेंसियां इन आतंकियों से नोएडा में भी पूछताछ करेंगी। एनआईए की एक टीम इनसे लखनऊ में भी पूछताछ करेगी। एटीएस इन दोनों को यहां संबंधित अदालत में पेश करेगी।
एटीएस के सूत्र बताते हैं कि दोनों आतंकियों से अभी तक हुई पूछताछ में यह भी सामने आया है कि वे न सिर्फ युवकों को संगठन से जोड़ने की कवायद में लगे थे बल्कि उन्हें कुछ घटनाओं को भी अंजाम देना था। सूत्र बताते हैं कि इनसे जांच एजेंसी को हथियार, विस्फोटक सामग्री या किसी देश-विरोधी साजिश से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद होने की उम्मीद है। यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_suNJgAA


Popular posts