कश्मीर में अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के घर से मिला पाकिस्तान हॉटलाइन सैटअप!
कश्मीर में अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के घर से मिला पाकिस्तान हॉटलाइन सैटअप!

 

भारतीय एयरफोर्स ने मंगलवार की अलसुबह पाकिस्तान के बालाकोट में आंतकी कैंप्स पर हमला कर उसे तबाह कर दिया है इसके बाद से पाकिस्तान से लेकर कश्मीर घाटी में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने टेरर फंडिंग के मामले में कश्मीर घाटी में 9 अलगाववादियों के परिसरों पर छापे मारे। 

 

 

 

इनमें पाकिस्तान का समर्थन करने वाले अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नईम गिलानी का आवास भी शामिल है।इनके अलावा, जेकेएलएफ नेता यासिन मलिक, मीरवाइज उमर फारूक, शबीर शाह, अशरफ सेहराई और जफर भट के आवास पर भी छापे मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला हवाला के जरिए अलगाववादियों को कथित रूप से पाकिस्तान से मिलने वाले धन से जुड़ा है।

 

वहीं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के घर से रेड के दौरान पाकिस्तानी हॉटलाइन मिली है। एनआईए की टीम ने हाईटेक कम्युनिकेशन सैटअप को मीरवाइज उमर फारूक के घर से सीज किया है।