गुजरात में साडियों पर छप रही जवानों की वीरगाथा

  गुजरात में साडियों पर छप रही जवानों की वीरगाथा🎉*


पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और सरहद पर तैनात जवानों का हौंसला बढ़ाने गुजरात में साड़ी व्यापारियों ने भी अनूठा फैसला लिया है। यहां सूरत के पांडेसरा जीआईडीसी में अन्नपूर्णा इंडस्ट्रीज के ट्रेडर्स ऐसी साड़ियां छपवा रहे हैं, जिन पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की कलाकृतियां हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब सूरत के कपड़ा बाजार के व्यापारियों ने शहीदों के प्रति अपनी भावना इस तरह व्यक्त की है।


ट्रेडर्स द्वारा यहां साडीयों पर विभिन्न प्रकार के सर्जिकल स्ट्राईक के पोस्टर मुद्रित कराए जा रहे हैं। इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानो इंडियन फोर्सेस ने दुश्मन पर अभी सर्जिकल स्ट्राइक की हो। साड़ी की प्रिंटिंग देखकर महिलाएं चौंक रही हैं, वहीं उन्हें अपने जवानों पर फख्र भी हो रहा है। कुछ महिलाओं का कहना है कि इससे देश के रक्षकों के प्रति सम्मान की भावना बढ़ेगी।