मसौली बाराबंकी,महेंद्र श्रीवास्तव। बीती रात्रि कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगंज में चोरो ने एक घर को निशाना बनाते हुए ग्रहस्वामी को बंधक बनाकर 50 हजार की नकदी सहित करीब एक लाख रूपये कीमत के जेवरात उठा ले गये। रात्रि में पुलिस को दी गयी सूचना पर पहुँची पुलिस ने आसपास खोजबीन की परन्तु चोरो का पता नही चल सका। भोर में बॉक्स रफी साहब के पार्क एव जेवरात के खाली डिब्बे देवकलिया मार्ग पर स्थित एक बाग़ के किनारे पड़े मिले।
बीती मध्य रात्रि भूलीगंज निवासी लियाकत अली पुत्र हाफिज मो0 हसन के घर छत के रास्ते पहुँचे शस्त्र आधा दर्जन बदमाशो ने ग्रहस्वामी को दबोचकर दो कमरों को खंगाल कर बॉक्स में रखी 50 हजार की नगदी सहित सोने की दो जोड़ झुमकी, सोने की एक नथ, सोने के दो हार, सोने के दो टीके, सोने की दो अंगूठी,चाँदी की दो जोड़ पायल सहित एक किलो चाँदी सहित अन्य सामान के साथ बगल के कमरे में सो रही मेहमानी के रूप में आयी एक महिला के 55 सौ नगदी एव बच्चे के चाँदी के कड़े व ग्रहस्वामी के पुत्र मो0 अशफाक का ए5 मोबाईल उठा ले गये। ग्रहस्वामी के अनुसार सभी चोरो की उम्र 30 से 35 के बीच की थी तथा हाथ में चाक़ू एव कट्टा लिए हुए थे तथा सभी चोर अपना मुंह ढके हुए थे।
पूरे परिवार को दहशत में लेकर चोर बड़े ही आराम से नगदी सहित जेवरात लेकर सदर दरवाजे से फरार हो गये। चोरो के जाने के बाद जब शोर मचाया तो इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही तत्काल पहुँचे थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ आसपास तलाश की परन्तु चोरो का पता नही चल सका। हालांकि पुलिस को चोरी किया गया बॉक्स रफी अहमद किदवाई पार्क में पड़ा मिला। तथा भोर में जेवरात के खाली डिब्बे देवकलिया मार्ग पर स्थित चंदाई मियॉ की बाग़ के किनारे पड़े मिले। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
■■ बेटे एव बेटी की शादी की चल रही थीं तैयारी ■■
भूलीगंज निवासी लियाकत अली कुछ समय बाद ने अपने बेटे मो0 अशफाक एव बेटी की शादी के लिए जेवरात खरीद कर रखा था तथा अन्य सामान खरीदने के लिए नगदी रखी थी। पीड़ित लियाकत अली के पुत्र मो0 अशफाक की ग्राम बड़ागाँव में बाल कटिंग की दुकान है।जो अच्छी चलती है।
■■ पुलिस ने दिखायी सक्रियता फिर भी हाथ खाली ■■
कस्बे के मध्य स्थित हुई चोरी की सूचना पाते ही दलबल के साथ मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए आसपास खोज की परन्तु चोरो का पता नही चल सका। खोजबीन के ही दौरान पुलिस को रफी अहमद किदवाई पार्क में लोहे का बक्सा पड़ा मिला जिसमे नगदी एव जेवरात रखे थे। घटना की जानकारी पर भोर क्षेत्राधिकारी रामनगर पवन गौतम एव एसओजी की टीम ने भी जायजा लिया।
■टेंट लगा रहे मजदूरों को नही लगी भनक■
भूलीगंज में जिस घर को चोरो ने निशाना बनाकर करीब डेढ़ लाख की चोरी की उसी घर के पीछे दो घर छोड़कर रफी साहब का पार्क है उसी पार्क में होने वाले एक तिलक समारोह की तैयारी में टेन्ट लगाया जा रहा था। चोर पार्क में लगे छोटे गेट का ताला तोड़कर उसी पार्क के रास्ते से बॉक्स को छोड़कर फरार हो गये परन्तु टेन्ट लगाने में जुटे मजदूरों को चोरो की भनक तक नहीं लगी।
गृहस्वामी को बंधक बना,50हजार की लूट