दुनिया🌍 के सामने दो✌सबसे बड़े संकट, पहला आतंकवाद, दूसरा जलवायु ⛅ परिवर्तनः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को साउथ कोरिया में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दुनिया के सामने दो सबसे बड़े संकट है. पहला आतंकवाद और दूसरा जलवायु परिवर्तन. उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने पूरी दुनिया को ललकारा है। पीएम मोदी ने कहा कि बापू के विचारों और आदर्शों में हमें इन खतरे को दूर करने में हमारी मदद करने की शक्ति है।
अपनी जीवन शैली के माध्यम से, बापू ने दिखाया कि प्रकृति के साथ सद्भाव से रहना क्या होता है। उन्होंने यह भी सिखाया कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और ग्रीन प्लेनेट छोड़ कर जाना महत्वपूर्ण है।