बॉर्डर के इन इलाकों में काम नहीं करेंगे पाकिस्तानी सिम कार्ड

बॉर्डर के इन इलाकों में काम 👎नहीं करेंगे पाकिस्तानी 🇵🇰सिम कार्ड*


पुलवामा हमले के बाद देश में चारों ओर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा है। बॉलीवुड से लेकर गली-गली तक में पाकिस्तान का विरोध रहा है। अभी हाल ही में राजस्थान के बीकानेर के जिला मजिस्ट्रेट कुमारपाल गौतम ने इलाके में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर जाने का आदेश दिया है, साथ ही यह भी कहा है कि इन इलाकों में पाकिस्तान में रजिस्टर्ड सिम कार्ड बंद किए जाएंगे।


डीएम के आदेश के मुताबिक पाकिस्तान से सटे बॉर्डर इलाकों में पाकिस्तानी सिम कार्ड की जांच होगी और पाकिस्तान में रिजस्टर्ड सिम कार्ड पाए जाने के बाद उसे इस्तेमाल करने पर रोक लगेगी।हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब भारत की सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सिम कार्ड पर रोक लगाई गई हो। इससे पहले भी साल 2010 में भारत में पाकिस्तानी सिम कार्ड के इस्तेमाल पर पाबंदी लगी थी।


यह बवाल तब हुआ जब पाकिस्तान ने राजस्थान के बाड़मेर में 270 किमी नियंत्रण रेखा के करीब मोबाइल टॉवर लगवा रहा था, हालांकि पाकिस्तान बाज नहीं आया और टॉवर लगवाया। इसके बाद इलाके में पाकिस्तानी सिम कार्ड पर रोक लगा दी गई।गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। उसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेते हुए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया।


Popular posts