भारत के मिराज लड़ाकू विमान बरसाते रहे बम, धरे रह गये पाक के एफ-16 जेट, जानें मिराज-2000 की क्षमता
12 मिराज विमानों के फॉरमेशन पर एफ-16 हमला करने में होते नाकाम

 

 

   भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर जमकर बमबारी की, जिसमें कई आतंकी कैंप नष्ट हो गये. वहीं, पाकिस्तान के एफ-16 विमान देखते रह गये, क्योंकि भारत ने एक रणनीति के तहत हमला किया था. रिटायर्ड मेजर जनरल पीके सहगल का कहना है कि एफ-16 अधिकतम तीन जेट पर हमला कर सकता था, लेकिन भारत के 12 मिराज विमान के फॉरमेशन पर हमला करने में कामयाब नहीं होता. आइए जानें मिराज-2000 और एफ-16 की क्षमता के बारे में...

 

थेल्स आरडीवाइ-2 रडार से लैस 

 

मिराज-2000 चौथी जेनरेशन का मल्टीरोल, सिंगल इंजन लड़ाकू विमान है. फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने इसे बनाया है. भारत के पास वर्तमान में इसकी तीन स्क्वाड्रन हैं, जो ग्वालियर में स्थित हैं. 

 

मिराज-2000 थेल्स आरडीवाइ-2 रडार से लैस है, जो 100 प्रतिशत सटीक निशाने के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. 29 जून, 1985 में भारतीय वायुसेना में यह शामिल हुआ था. 2015 में कंपनी ने अपग्रेडेड मिराज-2000 लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना को सौंपे थे.

 

मिराज-2000 की क्षमता

 

2495 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम

13800 किलोग्राम गोला-बारूद लेकर उड़ सकता है

125 राउंड गोलियां प्रति मिनट दाग सकता है

मिमी के 18 रॉकेट प्रति मिनट दागने में सक्षम

1500 किमी मारक क्षमता

17 किमी की ऊंचाई पर उड़ान भरने में भी सक्षम

51 मिराज-2000 लड़ाकू विमान भारत के पास है वर्तमान में

21 मई, 2015 को मिराज विमान को दिल्ली के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर उतरा गया था. आपातकाल में कहीं पर उतरने पर सक्षम

 

मिराज के बड़े कीर्तिमान

 

ऑपरेशन विजय, गोवा का अधिग्रहण, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन कैक्टस, ऑपरेशन पुमलाई में निभायी भूमिका

करगिल युद्ध के दौरान वायुसेना के ऑपरेशन सफेद सागर में मिराज का हुआ था इस्तेमाल  

लेजर गाइडेड बम तकनीक से लैस है मिराज

मिका मिसाइल से लैस है विमान मिराज-2000

हवा से जमीन और हवा से हवा में मार करने में सक्षम

डीप पेनिट्रेशन स्ट्राइक करने की क्षमता 

बिना रडार की पकड़ में आये टारगेट को ध्वस्त कर सकता है

हथियार प्रणाली, सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम युक्त

किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है

7500 किलो वजन

74 फीट लंबाई

 

एफ-16

 

2400 किमी प्रति घंटा रफ्तार

3200 किलोमीटर रेंज

मल्टीरोल विमान 

हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने में सक्षम

लेजर गाइडेड समेत अत्याधुनिक मिसाइलों से लैस

इनबिल्ट अलार्म सिस्टम से लैस फ्लाइट के दौरान ही हवा में इंधन भरा जा सकता है