बीएसएनएल को 4 जी स्पेक्ट्रम का आवंटन शीघ्र किया जाय, 2- 1-1-2017 से वेतन संशोधन । 3- 1-1-2017 से पेन्सन संशोधन। 4- सरकार के नियम के अनुसार बीएसएनएल से पेंशन कंट्रीबुसन का भुगतान। 5- दूसरे वेतन संशोधन के समय प्रस्तावित छूटे हुए मुद्दों का समाधान। 6-(अ) बीएसएनएल की भूमि प्रबंधन नीति का दूरसंचार विभाग द्वारा अनुमोदन । (ब)- बीएसएनएल के स्थापना के समय की सभी एसेट्स का बीएसएनएल को स्थानांतारित किया जाय । 7-(अ) बीएसएनएल की स्थापना के समय बनी मंत्रियों के समूह द्वारा इसकी वित्तीय जीवंतता सुनिश्चित करने हेतु दिये गए सुझाव को लागू किया जाय । (ब-) बीएसएनएल को बैंक से ऋण लेने के लिए प्रस्ताव हेतु “लेटर आफ कंफ़र्ट” जारी किया जाय। 8- बीएसएनएल के मोबाइल टावर्स का आउट सोर्सिंग के माध्यम से रखरखाव का प्रस्ताव रद्द किया जाय । इस हड़ताल में बीएसएनएल एम्प्लाईज़ यूनियन, एनएफटीई बीएसएनएल ,एस एन ई ए ,ए आई बीएसएनएल ई ए,बीएसएनएल मजदूर संघ ,टेलिकाम इंपलाइज प्रोग्रेससिव यूनियन, ए आई जी ई टी ओ ए तथा ए आई बी डी पी ए की संयुक्त रूप से सक्रिय भागीदारी है।
आर. के. मिश्र संजय दुबे अजय त्रिवेदी ए. के. वर्मा अजय सिंह आर. के. गुप्ता शंकर शरण चौधरी
परिमंडल सचिव परिमंडलसचिव परिमंडल सचिव परिमंडल सचिव परिमंडल सचिव परिमंडल सचिव परिमंडल सचिव
बीएसएनएल ई यू एनएफटीई एस एन ई ए ए आई बीएसएनएल बीएसएनएल टीईपीयू
बीएसएनएल को 4 जी स्पेक्ट्रम का आवंटन शीघ्र किया जाय, 2- 1-1-2017 से वेतन संशोधन ।