अयोध्या में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत
अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर नैपूरा गांव के निकट पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार स्पोर्ट्स वाहन ने एक ही बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
एक ही मौत घटनास्थल पर हुई जबकि दूसरे अस्पताल में दम तोड़ा। युवकों की पहचान राहुल दुबे (23 वर्ष) पुत्र उदय राज निवासी करमपुर बरसावां थाना इब्राहिमपुर जिला अंबेडकर नगर, विकास (25 वर्ष) निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है।
दोनों बाइक सवार मसौधा बाजार के निकट स्थित एक गांव से बारात का निमंत्रण करके बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अपने घर पातूपुर ईंट भट्ठे पर जा रहे थे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/gMp0bAAA
अयोध्या में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत