अपने ही घर में चारों ओर से घिरा पाकिस्तान बालाकोट से सबूत मिटाने में जुटा, शव हटाये

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी मीडिया और विपक्षी सांसदों ने उठाये सवाल 


नेशनल कंटेंट भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देने के बाद पाकिस्तान बौखलाया गया है और भारत पर दुष्प्रचार के आरोप लगा रहा है. अपनी इस झूठी कहानी को मजबूती देने के लिए वह बकायदा बालाकोट से हर तरह के सबूत मिटाने में जुटा हुआ है.



    इसके लिए वह बालकोट में आतंकियों के शवों को भी वहां से हटा रहा है. सबूत मिटाने की इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना और आइएसआइ पूरी तरह से सरकार का साथ दे रही है. सबूत मिटाने की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी सेना ने पूरे बालकोट को घेर रखा है. ताकि, कोई भी वहां प्रवेश न कर सके. 


पाकिस्तान ने पहले तो कहा कि कि भारत ने सीमा का उल्लंघन किया है. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान ने भारत के दावों को यह कहकर भी  खारिज कर दिया कि उन्होंने भारतीय विमानों को वापस जाने पर मजबूर किया. 


विदेशी मीडिया को बालाकोट ले जाने की तैयारी में था पाक


पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत की तरफ से गलत दावे किये जा रहे हैं. इसके लिए वह पाकिस्तानी और विदेशी मीडिया को बालाकोट ले जाने की तैयारी कर रहा था. कुरैशी का कहना है कि हम देश-विदेश की मीडिया को बालाकोट ले जाकर असल हालात दिखाना चाहते हैं और भारत के दुष्प्रचार को दुनिया के सामने रखना चाहते हैं. हालांकि, इस बीच भारतीय सूत्रों को यह खबर मिली है कि पाकिस्तान वहां मीडिया ले जाने से पहले आतंकियों के शवों को हटाने का काम कर रहा है. 


ऐन वक्त पर पलटा पा खराब मौसम का बहाना


बालाकोट का सबूत देश-विदेश की मीडिया को दिखाने का कहकर शाह महमूद कुरैशी अपने बयानों से पलट गये. कुरैशी ने कहा कि हमारे हेलीकॉप्टर मीडिया को बालाकोट ले जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसी बीच वह मौसम खराब होने का भी बहाना देने लगे. कुरैशी ने कहा कि अगर मौसम सही रहा तो बालाकोट के लिए बुधवार को निकला जायेगा. अब यह जानकारी मिली है कि पाकिस्तान पहले बालाकोट से भारतीय एयर स्ट्राइक के सबूत मिटा रहा है, जहां वह मीडिया को ले जाने वाला है.


पाक सेना ने कहा- भारतीय जेट ने सिर्फ चार बम गिराये


 पाकिस्तानी सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि मंगलवार को तड़के भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एक अभियान में सिर्फ चार बम गिराये हैं. 


पाक सेना ने इसे यह कह कर इसका महत्व कम करने की कोशिश की कि भारतीय हमले को नाकाम कर दिया गया और वापस जाते समय विमानों ने अपने बम गिरा दिये. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि वह अपने जवाब से भारत को चौंका देगा और यह राजनयिक, राजनीतिक और सैन्य सहित हर क्षेत्र में होगा. गफूर ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना तथा लोगों से कहा है कि वे किसी भी संभावित परिस्थिति के लिए तैयार रहें. 


अब समय आ गया है जब भारत हमारे जवाब का इंतजार करे.गफूर ने जोर देकर कहा कि यह कोई हमला नहीं था, बल्कि बम गिर गया. अगर उन्होंने सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया होता तब हमारे सैनिक उनसे भिड़ गये होते, लकिन यह उनका इरादा नहीं था. वह हमें उत्तेजित करना चाहते थे. उनका अभियान नागरिक स्थानों को निशाना बनाना था ताकि वह दावा कर सकें उन्होंने आतंकवादियों को मारा है.



एक ओर पाक ने कहा- भारत ने किया सीमा का उल्लंघन, दूसरी ओर बोला- भारत के विमानों को वापस भेजा : भारत की कार्रवाई से अपने देश में ही घिरे