आजमगढ़ के महाराजगंज थाना इलाके के परशुरामपुर में किराना व्यवसायी को गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। रात 10:15 बजे व्यवसाई अपनी दुकान को बंद कर रहा था।
बाइक पर पहुंचे तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मामले को लूट से जोड़कर देखा जा रहा है।
परशुरामपुर बाजार निवासी गुड्डू चौहान की किराने की दुकान है। शनिवार रात को 10:15 बजे वह दुकान बंद कर रहा था की बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे।गोली मारकर के उसकी हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। प्रभारी एसओ छन्नू सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।