आज का पञ्चाङ्ग एव राशिफल जाने आचार्य रुपाली सक्सेना से

📜 आचार्य रुपाली सक्सेना (ज्योतिष एव हस्तरेखा विशेषज्ञ)13 फरवरी 2019*
               *बुधवार*
*🏚नई  दिल्ली अनुसार🏚*


*🇮🇳शक सम्वत-* 1940
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2075
*🇮🇳मास-* माघ
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* अष्टमी-15:48 तक
*🗒पश्चात्-* नवमी
*🌠नक्षत्र-* कृतिका-22:28 तक
*🌠पश्चात्-* रोहिणी
*💫करण-* बव.-15:48 तक
*💫पश्चात्-* बालव
*✨योग-* ब्रह्म-10:17 तक
*✨पश्चात्-* एन्द्र
*🌅सूर्योदय-* 07:01
*🌄सूर्यास्त-* 18:09
*🌙चन्द्रोदय-* 12:03
*🌙चन्दराशि-* वृषभ-दिनरात
*🌞सूर्यायण-* उत्तरायणे
*🌞गोल-* दक्षिणगोले
*💡अभिजित-* कोई-नहीं
*🤖राहुकाल-* 12:35 से 13:59
*🎑ऋतु-* शिशिर
*⏳दिशाशूल-* उत्तर


*✍विशेष👉*


*_🔅आज बुधवार को 👉 माघ सुदी अष्टमी 15:48 तक पश्चात् नवमी शुरु , भीष्माष्टमी पर्व / तर्पण , दुर्गाष्टमी व्रत , बुधाष्टमी , कुम्भ संक्रान्ति ( पुण्यकाल मध्याह्न 12:56 तक ) , सूर्य कुम्भ में 08:47 पर ,  सर्वार्थसिद्धियोग जारी , भारत कोकिला श्रीमती सरोजनी नायडू जयन्ती , विश्व रेडियो दिवस  व उत्पादकता सप्ताह 12 से 18 फरवरी।_*
*_🔅कल बृहस्पतिवार को 👉 माघ सुदी नवमी 14:56 तक पश्चात् दशमी शुरु , महानन्दा नवमी , माघीय गुप्त नवरात्र पूर्ण , सर्वार्थसिद्धियोग 07:05 तक ,  रोहिणी व्रत (जैन) , पाश्चात्य पर्व सेंट वेलन्टाइन डे (Velentine's Day) , ज्वालामुखी योग , श्रीमती सुषमा स्वराज जन्म दिवस व  उत्पादकता सप्ताह 12 से 18 फरवरी।।_*


🚩🚩🚩🚩🚩
*आज का राशिफल 13 फरवरी 2019*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*मेष राशि* :
आप की आदतों के कारण आप के अपनों ने आपसे दूरियाँ बना ली हैं। समय रहते अपने स्वभाव और व्यवहार को बदलें ही तो अच्छा होगा ।प्रिय समागम, आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा। संपर्कों को स्थापित व सुरक्षित रखना होगा ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*वृषभ राशि*:
पारिवारिक लोगो से सम्बन्ध मधुर होगे । कार्यस्थल पर किसी से आकर्षित होगे । भाग्योदय संभव है । जो भी काम करे पुरे आत्मविश्वास के साथ और आनंद से करे । निश्चित सफल होगे ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*मिथुन राशि* :
नए व्यापार की शुरुवात अनुकूल होगी । कान संबंधित पीड़ा हो सकती है । अनावश्यक विवादों में न बोले नुक्सान हो सकता है । नोकरी में बदलाव के योग है । राजनीति से जुड़े लोग मनचाही सफकता पा सकते है ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*कर्क राशि*:
आर्थिक मामले सुलझने की उमीद है । जिन लोगों की आप ने मदद की थी वही आप का विरोध करेंगे । रूचि अनुसार काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा । सुख सुविधा पर खर्च संभव है । मानसिक अस्थिरता रहेगी ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*सिंह राशि* :
वैचारिक मतभेद दूर होगें । किसी को अपने मन की बात बताने का मोका मिलेगा । कारोबार में नये सोदे लाभप्रद रहेंगे । रुके कार्य पुरे होने में अभी समय लग सकता है । मांगलिक खर्च संभव है ।
   


🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*कन्या राशि*:
बीती बातो को भुला कर अपने रिश्त्तो की नई शुरुवात करे । आप की उन्नती से विरोधी को तकलीफ हो सकती है । राजनीति के चलते शत्रु आप को नुकसान पहुचाने का हर संभव प्रयास करेंगे ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*तुला राशि*:
सामाजिक वर्चस्व में वृद्धि होगी । मन में किसी बात को ले कर दुविधा है उसी के कारण आप तनाव महसूस कर रहे है । उधार दिया पैसा आने में संदेह है । मित्र आप के कार्यो में साहयक होंगे । यात्रा सुखद होगी ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*वृश्चिक राशि*:
कार्यस्थल पर सहकर्मी आप की सफलता से इर्ष्या करेंगे । कार्यो में हो रही देरी से चिंतित होगे । कारोबार में नई तकनिकी का प्रयोग लाभान्वित करेगा । बहनों से झगडा हो सकता है । धन आगमन में हो रही रुकावट दूर होगी ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*धनु राशि* :
धार्मिक माहौल में समय व्यतीत होगा । धनार्जन के नये स्रोत स्थापित होगे। माता के स्वास्थय की चिंता रहेगी । पारिवारिक मांगलिक आयोजनों की रुपरेखा बनेगी । दोस्तों के साथ किसी जरूरी मसले पर चर्चा होगी ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*मकर राशि* :
रुके कार्य और योजनाओं को क्रियाशील करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । बिमारी के कारण तनाव पैदा होगा पर घबराय नहीं अपने इष्ट पर भरोसा रखे । सब अनुकूल होगा । जीवन साथी का साथ मिलेगा ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*कुम्भ राशि* :
नई योजनाओ में पूंजी निवेश सोच समझ कर करे । पुराने विवाद से युक्त जमीन जायदाद के मसले लंबित होंगे । शत्रु परास्त होंगे । नए संपर्क आप को ख्याति दिलवा सकते है । कारोबार विस्तार के योग है ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*मीन राशि* :
नया काम शुरू करने से पहले अनुभवियो और बडो से मार्ग दर्शन सलाह लेवे । पूंजी निवेश करने में सतर्क रहे । किसी की बातो में जल्द फंस जाते हे खुद को परिपक्व करे । अध्ययन के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है ।