आज इन राशि वालों के कई रुके हुए काम बनेंगे, करें ये उपाय

  1. आचार्य रुपाली सक्सेना(ज्योतिष एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
    9870692295


आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और सोमवार का दिन है। आज रात 10 बजकर 08 मिनट तक सारे काम बनाने वाला रवि योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 09 बजकर 01 मिनट पर बुध मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 3 मई को शाम 05 बजे तक यहीं पर रहेंगे, लेकिन बात केवल इतनी सी नहीं है। इस बीच 5 मार्च को रात 11:50 पर बुध मीन राशि में वक्री हो जायेंगे और 28 मार्च को शाम 07:29 तक मीन राशि में वक्री ही रहेंगे।


काशी : आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और सोमवार का दिन है। आज रात 10 बजकर 08 मिनट तक सारे काम बनाने वाला रवि योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 09 बजकर 01 मिनट पर बुध मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 3 मई को शाम 05 बजे तक यहीं पर रहेंगे, लेकिन बात केवल इतनी सी नहीं है। इस बीच 5 मार्च को रात 11:50 पर बुध मीन राशि में वक्री हो जायेंगे और 28 मार्च को शाम 07:29 तक मीन राशि में वक्री ही रहेंगे। उसके बाद कुंभ राशि में मार्गी होंगे और फिर 11 अप्रैल को पूरा दिन पार करके अगली सुबह 04:22 पर बुध कुंभ से मीन राशि में फिर से प्रवेश करेंगे और फिर 3 मई को शाम 05 बजे तक बुध मीन राशि में ही रहेंगे। अतः फिलहाल 5 मार्च, यानी जब तक कि बुध मीन राशि में वक्री ना हो, तब तक बुध के मीन राशि में गोचर से विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव होगा और उस स्थिति में शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और किसी भी तरह की अशुभ स्थिति से बचने के लिये आपको क्या उपाय करने चाहिए, साथ ही आज के दिन अपने बर्थडे और एनिवर्सिरी पर क्या करें खास, क्या है?


मेष राशि - आज आपका दिन शुभ रहेगा । मित्रों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर बनेंगे । घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं । संतान की खुशी बनी रहेगी । संतान को करियर में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है । आपको किसी काम से अच्छा लाभ मिल सकता है । अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं, तो बड़े भाई-बहनों की मदद से आपको नौकरी मिल सकती है । आपका काम दूसरों को खुश कर सकता है । श्री गणेश स्तोत्र का पाठ करें, आपको अपने काम में सफलता मिलेगी ।


 




 


वृष राशि - आज आपके जीवन में किसी नये प्रेम-संबंध की शुरुआत हो सकती है । जो बच्चे घर से दूर रहकर किसी कॉंम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं, उनका दिन बेहतर गुजरेगा । आपको शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा । सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को किसी काम के लिये प्रोत्साहन मिल सकता है । आपको धन लाभ होगा । आपके ज्यादातर काम पूरे होंगे । अचानक आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। श्री कृष्ण जी को मिश्री का भोग लगाएं, आपकी मनोकामना पूरी होगी ।


मिथुन राशि - आज किसी दोस्त से बात-बात में ही आपको कोई अच्छा काम मिल सकता है। इससे आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी । आपके व्यवहार से लोग प्रभावित हो सकते हैं । जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। बच्चों को भी साथ में ले जा सकते हैं। कामकाजी महिलाओं को अपने काम के लिये किसी संस्था से सहयोग मिल सकता है । किसी की मदद से आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं । आपके सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं । आपका रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है । सूर्य देवता की पूजा करें, दिन अच्छा गुजरेगा ।


कर्क राशि - आज आपको उचित समय की पहचान करनी होगी । सही समय पर किया कार्य आपको सफलता दिला सकता है । परिवार में भी स्थिति ठीक बनी रहेगी । बच्चों की किसी जरूरत को पूरा करने के लिये आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं । आपका दोस्त आपको कोई काम करने के लिये कह सकता है । प्राइवेट नौकरी करने वालों को अपनी वाणी पर थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है । सीनियर से बात करते समय आपकी जुबान फिसल सकती है । गाय को रोटी खिलाएं, आपकी स्थिति बेहतर होगी ।


सिंह राशि - आज आपको अपने हर काम को तय समय में बांटकर काम करने की जरूरत है । अन्यथा आपके बहुत से काम अधूरे रह सकते हैं । समयसीमा को ध्यान में रखकर काम करने से चीज़ें अच्छे से पूरी होगी और आप खुद पर भी ध्यान दे पायेंगे । घर का माहौल ठीक बना रहेगा । घर में किसी रिश्तेदार के आने की संभावना है । माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं । जल्द ही सब कुछ ठीक हो जायेगा। गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं, आपका काम समय से पूरा होगा ।


कन्या राशि - आज आपकी विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं । आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब का बुलावा आ सकता है । आप सबको अपनी बातों से इम्प्रेस करने में सफल रहेंगे । जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज सफलता मिलेगी । साथ ही आपको खूब मान-सम्मान भी मिलेगा । कुछ नये लोग आपसे जुड़ने की कोशिश कर सकते हैं । छात्रों का दिन भी फायदेमंद रहेगा । आप अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत ही उत्साहित रहेंगे । माता सरस्वती को फूल अर्पित करें, छात्रों को सफलता हासिल होगी ।


तुला राशि - आज आपका दिन पहले से थोड़ा बेहतर हो सकता है । कार्यक्षेत्र में नई संभावनाओं को तलाश करने की कोशिश करेंगे । किसी काम के लिये कई दिनों से की जा रही


मेहनत का फल आपको मिल सकता है । आपको अपने बच्चों से काम में सपोर्ट मिलेगा । संगीत से जुड़े लोगों को किसी अच्छे प्लेटफॉर्म पर जाने का अवसर मिल सकता है । आपको कोई भी मौका हाथ से नहीं गंवाना चाहिए । बदलते मौसम में आपको अपने ऊपर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है । आपको अपने खान-पान में भी बदलाव करना चाहिए । किसी जरूरमंद को कंबल दान करें, जीवन में चीज़ें बेहतर होगी ।


 


वृश्चिक राशि - आज जीवनसाथी के सहयोग से आपको जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता मिल सकता है । आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे । किसी काम की
नये सिरे से शुरुआत कर सकते हैं । आपके मन में नये-नये विचार आयेंगे । ऑफिस में सहयोगियों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे । बॉस आपके कामों की प्रशंसा कर सकते हैं । जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं, उन्हें कार्यक्षेत्र में कोई अवॉर्ड मिल सकता है। भगवान शंकर को
दूध चढ़ाएं, सबके साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे ।


धनु राशि - आज कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक से लाभ दिलवा सकती है । आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा । आपको समाज के कुछ अच्छे लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा । आप किसी सरकारी संस्था के काम में अपना सहयोग दे सकते हैं । आपको उस काम के लिये कोई सर्टिफिकेट भी मिल सकता है । किसी घरेलू काम के लिये आप पूरे परिवार के साथ मिलकर बातचीत कर सकते हैं । सब लोग आपकी बातों से सहमत भी रहेंगे । नौकरी के क्षेत्र में भी आपके साथ सब कुछ अच्छा रहेगा । कुत्ते को रोटी खिलाएं, बिजनेस में फायदा होगा।


मकर राशि - आज अगर आप कोई बड़ी बिजनेस डील करने जा रहे हैं, तो आपको बहुत ही सोच-समझकर फैसले करने की जरुरत है । आपको किसी
अनुभवी व्यक्ति की मदद जरूर लेनी चाहिए । आज आपको किसी सरकारी काम को पूरा करने में परेशानी आ सकती है । आपका कोई कागज पूरा होने पर आपका काम अटक भी सकता है । जो छात्र उच्च शिक्षा में दाखिला लेने के लिये परीक्षाएं दे रहे हैं, उन्हें मन-मुताबिक परिणाम के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिए । दोस्तों के साथ बाहर घूमने-फिरने से अभी आपको बचना चाहिए और पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए । हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपकी परेशानियाँ कम
होगी।


कुंभ राशि - आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आज के दिन आप जो भी काम शुरु करेंगे, उसमें सफल जरूर रहेंगे । दोस्तों के साथ आज कहीं घूमने जाने का अवसर
आपको मिलेगा । विदेश से नौकरी के लिये आपको कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है । जो छात्र विज्ञान में रुचि रखते हैं, आज उनका दिन अच्छा रहेगा । आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे । आपको किसी प्रोजेक्ट के लिये किसी बड़े आदमी से मदद मिल सकती है । हर तरह से स्थिति आपके पक्ष में रहेगी । अपने ईष्टदेव को फूल अर्पित करें, आपके साथ सब अच्छा होगा ।


मीन राशि - आज आपको जीवन में कुछ खास मौके मिल सकते हैं । आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है, जो आपके काम की नई शुरुआत में आपकी मदद कर सकता है । आर्थिक स्तर पर आप मजबूत बने रहेंगे । आपकी कोई व्यवसायिक परियोजना पूरी हो सकती है । आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे । जो लोग लोहे के व्यापार से जुड़े हैं, उनका काम आज अच्छा रहेगा । आप परिवार के किसी फंक्शन में जाने के लिये तैयारी कर सकते हैं । घर के कामों में पिता की मदद से आपके सारे कार्य आसानी से पूरे हो जायेंगे । माँ दुर्गा को लौंग अर्पित करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।